Wednesday, 29 November 2017
राजस्व_भाषा की जानकारी - पटवारी स्पेशल ********** 1 आबादी देह→ गॉंव का बसा हुआ क्षेत्र । 2 मौजा→ ग्राम 3 हदबस्त →त्हसील में गॉंव का सिलसिलावार नम्बर । 4 मौजा बेचिराग →बिना आबादी का गॉंव । 5 मिसल हकीयत→ बन्दोबस्त के समय विस्तारपूर्वक तैयार की गई जमाबन्दी । 6 जमाबन्दी→ भूमि की मलकियत व बोने के अधिकारों की पुस्तक । 7 इन्तकाल →मलकियत की तबदीली का आदेश । 8 खसरा गिरदावरी→ खातेवार मलकियत,बोने व लगान का रजिस्टर । 9 लाल किताब →गॉंव की भूमि से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी देने वाली पुस्तक । 11 शजरा नसब→ भूमिदारों की वंशावली । 12 पैमाईश →भूमि का नापना । 13 गज →भूमि नापने का पैमाना । 14 अडडा →जरीब की पडताल करने के लिए भूमि पर बनाया गया माप । 15 जरीब →भूमि नापने की 10 कर्म लम्बी लोहे की जंजीर । 16 गठठा →57.157 ईंच जरीब का दसवां भाग । 17 क्रम →66 ईंच लम्बा जरीब का दसवां भाग । 18 क््रास →लम्ब डालने के लिए लकडी का यन्त्र । 19 झण्डी →लाईन की सीधाई के लिए 12 फुट का बांस । 20 फरेरा→ दूर से झण्डी देखने के लिए बांस पर बंधा तिकोना रंग बिरंगा कपडा । 21 सूए →पैमाईश के लिए एक फुट सरिया । 22 पैमाना पीतल →म्सावी बनाने के लिए पीतल का बना हुआ ईंच । 23 म्ुसावी→ मोटे कागज पर खेतों की सीमायें दर्शाने वाला नक्शा । 24 शजरा→ खेतों की सीमायें दिखाने वाला नक्शा । 25 शजरा किस्तवार→ टरैसिंग क्लाथ या टरैसिंग पेपर पर बना हुआ खेतों का नक्शा 26 शजरा पार्चा→ कपउे पर बना खेतों का नक्शा । 27 अक्स शजरा →शजरे की नकल (प्रति) 28 फिल्ड बुक →खेतों के क्षेत्रफल की विवरण पुस्तिका । 29 बीघा →40ग40 वर्ग करम त्र4 बीघे का खेत । 30 मुरब्बा→ 25 किलों की समूह यानि 200 कनाल 31 मुस्ततील→ 25 एकड का समूह यानि 200 कनाल 32 इस्तखराज →नम्बर की चारों भुजाओं की लम्बाई व चौडाई क्षेत्रफल निकालना 33 रकबा→ खेत का क्षेत्रफल 34 किस्म जमीन →भूमि की किस्म 35 जमीन सफावार →खेतों का पृष्ठवार जोड 36 थ्मजान खातावार →जेतवार जोड 37 मिजान कुलदेह→ गॉंव के कुल क्षेत्रफल का जोड 38 जोड किस्मवार →गॉंव की भूमि का किस्मवार जोड 39 गोशा →खेत का हिस्सा 40 त्तीमा →खेत का बांटा गया भाग 41 व्तर →कर्ण 42 बिसवांसी →57.157 ईंच कर्म का वर्ग 43 बिसवा→ 20 बिसवांसी 44 बिघा →20 बिसवा 45 म्रला →9 सरसाही बारबर 30-1@4 वर्ग गज त्र1@20 46 क्नाल →20 मरले 605त्र वर्ग गज त्र1@8 एकड 47 एकड →एक किला (40 करमग 36 करम) 4 बीघे- 16 बिसवेत्र(4840 वर्ग गज) 49 शर्क →पूर्व 50 गर्व→ प्श्चिम 51 जनूब→ दक्षिण 52 शुमाल→ उत्तर 53 खेवट→ मलकियत का विवरण 54 खतौनी→ कशतकार का विवरण 55 पत्ती तरफ ठोला→ गॉंव में मालकों का समूह 56 गिरदावर(कानूनगो)→ पटवारी के कार्य का निरीक्षण करने वाला 57 दफतर कानूनगो →तहसील कार्यालय का कानूनगो 58 नायब दफतर कानूनगो→ सहायक दफतर कानूनगो 60 सदर कानूनगो→ जिला कार्यालय का कानूनगो । 61 वासल वाकी नवीस→ राजस्व विभाग की वसूली का लेखा रखने वाला कर्मचारी 62 मालिक→ भूमि का भू-स्वामी 63 कास्तकार→ भूमि को जोतने वाला एवं कास्त करने वाला । 64 मालक कब्जा →मालिक जिसका शामलात में हिस्सा न हो । 65 मालक कामिल→ मालिक जिसका शामलात में हिस्सा हो 66 शामलात →सांझाी भूमि 67 शामलात देह→ गॉंव की शामलात भूमि 68 शामलात पाना →पाने की शामलात भूमि 69 शामलात पत्ती →पत्ती की शामलात भूमि 70 शामलात ठौला →ठोले की शामलात भूमि 71 मुजारा→ भूमि को जोतने वाला जो मालिक को लगान देता हो । 72 मौरूसी →बेदखल न होने वाला व लगान देने वाला मुजारा 73 गैर मौरूसी →बेदखल होने योग्य कास्तकार 74 छोहलीदार →जिसको भूमि दान दी जावे । 76 नहरी →नहर के पानी से सिंचित भूमि । 77 चाही नहरी→ नहर व कुएं द्वारा सिंचित भूमि 78 चाही →क्ुएं द्वारा सिंचित भूमि 79 चाही मुस्तार →खरीदे हुए पानी द्वारा सिंचित भूमि । 80 बरानी→ वर्षा पर निर्भर भूमि । 81 आबी →नहर व कुएंे के अलावा अन्य साधनों से सिंचित भूमि । 82 बंजर जदीद→ चार फसलों तक खाली भूमि । 83 बंजर कदीम →आठ फसलों तक खाली पडी भूमि । 84 गैर मुमकिन →कास्त के अयोग्य भूमि । 85 नौतौड→ कास्त अयोग्य भूमि को कास्त योग्य बनाना । 86 क्लर →शोरा या खार युक्त भूमि । 87 चकौता →नकद लगान । 88 सालाना →वार्षिक 90 बटाई →पैदावार का भाग । 91 तिहाई →पैदावार का 1@3 भाग । 92 निसफी→ पैदावार का 1@2 भाग । 93 पंज दुवंजी→ पैदावार का 2@5 भाग । 94 चहाराम →पैदावार का 1@4 भाग । 95 तीन चहाराम→ पैदावार का 3@4 भाग । 97 मुन्द्रजा→ पूर्वलिखित (उपरोक्त) 98 मजकूर→ चालू 99 राहिन →गिरवी देने वाला । 100 मुर्तहिन →गिरवी लेने वाला ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
पोक्सो (POCSO)
चर्चा का कारण हाल ही में राज्यसभा ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2019 {POCSO (Amendment) Bill, 2019} को मंजूरी प्रदान ...
-
दहेज है स्त्री धन दहेज का अभिप्राय विवाह के समय वधु पक्ष द्वारा वर पक्ष को दी गई चल-अचल संपत्ति से है। दहेज को स्त्री धन कहा गया है। विवाह ...
-
धारा 373 भारतीय दंड संहिता वेश्यावृत्ति के प्रयोजन के लिए अप्राप्वय का खरीदना आदि के बारे में हैं जो कोई अठारह वर्ष में कम आयु के किसी व्यक...
-
Ab kisi bhi mobile ka aap pattern lock bahut aasani se khol sakte hai Bas model number aur company ka naam coment kare Mei bataunga kaise ...
No comments:
Post a Comment